Home » राष्ट्रीय » YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर पाकिस्तान की जासूस, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर पाकिस्तान की जासूस, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा अब खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

डिनर से शुरू हुआ जासूसी का खेल, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर आरोप

YouTuber Jyoti Malhotra
ज्योति मल्होत्रा (इंस्टाग्राम फोटो)

सूत्रों की मानें तो यह साजिश एक डिनर से शुरू हुई। पाक उच्चायोग में कार्यरत एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति को एक निजी मुलाकात के लिए आमंत्रित किया। इस मीटिंग के दौरान एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया, जो अब जांच एजेंसियों के हाथ में अहम सबूत बना हुआ है।

सोशल मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जानकारी लीक करने का शक:

मामला यहीं नहीं रुका दानिश और उसका सहयोगी अली एहसान, ज्योति को आगे पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIOs) से भी मिलवा चुके थे। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए ज्योति ने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय जानकारियाँ लीक कीं।

रिमांड के दौरान नए खुलासे होने की उम्मीद 

यह मामला जैसे-जैसे खुलता जा रहा है, सुरक्षा एजेंसियों की चिंता भी गहराती जा रही है। इस पूरे प्रकरण ने यह साफ कर दिया है कि दुश्मन देश अब तकनीक और सोशल मीडिया के ज़रिए नए मोर्चे खोल चुके हैं। फिलहाल, जांच एजेंसियाँ ज्योति के डिजिटल ट्रेस और नेटवर्किंग गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही हैं। बहरहाल पांच दिन के रिमांड के बाद क्या क्या नए खुलासे होते है इसपर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है।

वीडियो…

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
HUF Registration Services In IndiaA-Fame
मौसम अपडेट
राशिफल