Home » राष्ट्रीय » हरियाणा » हरियाणा: सांडों की WWE में लाखों की कार बनी कबाड़

हरियाणा: सांडों की WWE में लाखों की कार बनी कबाड़

Yamunanagar When Bulls Turn the Street into a WWE Ring

When Bulls Turn the Street into a WWE Ring: यमुनानगरः शहर के पॉश इलाके में उस वक्त अलग ही नजारा देखने को मिला, जब दो भारी-भरकम सांड आपस में ऐसे भिड़े जैसे कोई WWE का फाइनल मुकाबला चल रहा हो। लेकिन अफसोस, इस मुकाबले में एक बेकसूर कार शिकार बन गई। दरअसल, दोनों सांडों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते सड़क रेसलिंग रिंग में तब्दील हो गई। पॉश इलाके में एक कोठी के बाहर लगे इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। सड़क किनारे खड़ी लाखों की लग्जरी कार को इन्होंने प्रैक्टिस बैग समझ लिया। कभी इधर धक्का, कभी उधर टक्कर—कार के किसी हिस्से को भी बख्शा नहीं गया। कार की विंडशील्ड चकनाचूर हो गई, दरवाजों को ऐसे दबा दिया जैसे प्लास्टिक की बोतल हो। गनीमत रही कि कार खाली थी, नहीं तो शायद आज खबर कार की नहीं, कार सवार की होती।

इलाके के लोगों का कहना है कि सांड यहां रोज स्टंट करने आते हैं। कई बार निगम में शिकायत की जा चुकी है मगर संबंधित अधिकारी कानों में तेल डालकर सो रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके बुजुर्ग, बच्चे और निजी संपत्ति की सेफ्टी अब सिर्फ सांडों के मूड पर निर्भर करती है। एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया कि अब वह घर से निकलने से पहले गेट के बाहर घूम रहे सांडों का मूड भांपने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिस कार को क्षति पहुंची है उसकी मालकिन पंखुड़ी गुड़गांव में रहती है और अपने पिता अनिल कुमार के पास यमुनानगर आई हुई थी।

फिलहाल कार मालिक अपने नुकसान का हिसाब लगा रहे हैं और सांड अगली ‘फाइट’ की तैयारी कर रहे होंगे।

विडियों यहां देखें

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
HUF Registration Services In IndiaA-Fame
मौसम अपडेट
राशिफल