Home » राष्ट्रीय » हरियाणा » यमुनानगर IELTS सेंटर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे संचालक, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर IELTS सेंटर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे संचालक, जांच में जुटी पुलिस

अर्थ तक ब्यूरो: यमुनानगर के व्यासपुर क्षेत्र स्थित एक IELTS कोचिंग सेंटर में गुरुवार शाम दो बाइक सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के समय सेंटर संचालक वहां मौजूद नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई। दिल दहला देने वाली यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले को पुरानी रंगदारी से जोड़कर जांच कर रही है।

हमला सुनियोजित, संचालक था निशाने पर

घटना फ्लाइंग कलर्स IELTS सेंटर पर शाम लगभग 4 बजे की है, जब दो नकाबपोश युवक बाइक पर पहुंचे। इनमें से एक बाहर बाइक पर रुका रहा, जबकि दूसरा हथियार लेकर भीतर घुस गया। हमलावर ने सीधे रिसेप्शन पर मौजूद स्टाफ से सेंटर संचालक प्रवीण कुमार के बारे में पूछताछ की।

संचालक के न मिलने पर की फायरिंग

जानकारी मिलने पर कि संचालक कुछ देर पहले ही जा चुके हैं, हमलावर ने गुस्से में आकर कोचिंग सेंटर में फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां छत और शीशों पर चलाई गईं। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन सेंटर में मौजूद स्टाफ भयभीत हो गया।

कोचिंग सेंटर में गोलियां चलाता युवक

CCTV फुटेज जब्त, कारतूस बरामद

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और क्राइम सीन यूनिट मौके पर पहुंची। जांच के दौरान कई खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने सेंटर के CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।

देखे लाइव वीडियो…

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
A-FameHUF Registration Services In India
मौसम अपडेट
राशिफल