Home » राष्ट्रीय » हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

आरोप: पाकिस्तान की ISI को संवेदनशील जानकारी भेजी और भारत विरोधी नैरेटिव फैलाया –  पाकिस्तान दौरे में पाक उच्चायोग अधिकारी से बनाए नजदीकी संबंध –  NIA के अनुसार छह भारतीय ISI के लिए कर रहे थे जासूसी – सोशल मीडिया बना नया हथियार, एजेंसियों ने निगरानी बढ़ाई

•  सोशल मीडिया से सरहद पार साजिश तक: यूट्यूबर ज्योति की गिरफ्तारी ने खड़े किए सुरक्षा पर सवाल

हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह उन छह भारतीय नागरिकों में शामिल है, जिन पर संवेदनशील सूचनाएँ लीक करने और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने का आरोप है।

•  कैमरे से व्लॉग, परदेस में जासूसी: हरियाणा की महिला ट्रैवल यूट्यूबर बनी पाक एजेंटों की मददगार, गिरफ्तार

हरियाणा की रहने वाली ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने डिजिटल माध्यमों के ज़रिए फैल रही राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों की सच्चाई सामने ला दी है।आरोप है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रही थी। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसने पाक उच्चायोग के एक अधिकारी से नजदीकी संबंध बनाए। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत विरोधी नैरेटिव को आगे बढ़ाने में उसकी भूमिका सामने आई।

जाँच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य:

•  ज्योति समेत छह भारतीय नागरिक पाकिस्तान के एजेंटों को संवेदनशील सूचनाएँ भेजते थे
•  सोशल मीडिया के ज़रिए राष्ट्रविरोधी कंटेंट फैलाने की भी पुष्टि
•  गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई और नामों की हो रही है तलाश

•  राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क

जांच एजेंसियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज़ कर दी है। सोशल मीडिया की निगरानी और डिजिटल ट्रेसिंग से यह खुलासा हुआ कि सॉफ्ट टारगेटिंग के ज़रिए पाकिस्तान युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
A-FameHUF Registration Services In India
मौसम अपडेट
राशिफल